![]() |
source:- carry minati instagram id |
तो कैसे हैं आप लोग आज हम लोग जानेंगे carryminati biography,carryminati lifestyle in hindi, aur carryminati ki networth, carryminati ki age.
आप में से बहुत सारे लोगवेबसाइट पर जाकर ब्लॉक करते हैं या यूट्यूब पर जाकर वीडियो देखते हैं। अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और वह भी फनी वीडियो तो आपने कैरी मिनाती का नाम तो जरूर सुना होगा और उनके वीडियो भी देखे होंगे।चलिए कोई बात नहीं अगर आप कैरी मिनाती की वीडियो नहीं देते हैं कैरी मलिक मेरी जान इस पोस्ट को पढ़ते रहिए। आपको कैरी मेथी बारे में पता चल जाएगा।
CarryMinati Biography in Hindi :-
![]() |
source:- carry minati instagram id |
प्रारंभिक शिक्षा (Earlier Education)
अजय की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस यानी कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई। अजय पढ़ाई में बहुत ज्यादा अच्छे नहीं थे।यहां तक कि उनका मन पढ़ाई में लगता ही नहीं था वह हमेशा से कुछ क्रिएटिव करना चाहते थे।अजय ने 10 12 साल की उम्र से ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोबाइल और साइबर कैफे में यूट्यूब और इंटरनेट को एक सपोर्ट करना स्टार्ट कर चुके थे उन्होंने 2016 तक पढ़ाई की और उन्होंने अपने यूट्यूब करियर को बढ़ने के लिए पढ़ाई को छोड़ दिया।![]() |
source:- carry minati instagram id |
Biography of carry minati:-
फरीदाबाद के 20 साल के यूट्यूब अजय नागर यानी कि carryminati एकमात्र ऐसा यूट्यूब पर है जिन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में ही यूट्यूब की दुनिया में अपना एक नया मुकाम हासिल किया है और एक एक नया रिकॉर्ड बनाते गया है। carryminati हमेशा से चाहते थे कि वह किसी तरह लोगों की नजर में आए।सन 2010 के समय यूट्यूब दुनिया की सबसे ग्रोइंग साइट थी। इस पर दुनिया भर के लोग कंप्यूटर ट्यूटोरिया और फुटबॉल के ट्रिक्स के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते थे। इनमें से बहुत से सारे लोग पॉपुलर भी हो जाते थे।और यहीं पर अजय यानी के carryminati भी इंस्पायरर हो गए फिर उन्होंने भी सोचा कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड किया जाए।
यूट्यूब पर से इंस्पायरर होकर carryminati ने यूट्यूब पर अपना पहला चैनल बनाया जिसका नाम था "stealth fearzz". carryminati इस यूट्यूब चैनल पर फुटबॉल के टिप्स एंड ट्रिक्स के वीडियो अपलोड किया करते थे।इसी बीच carryminati ने और भी बहुत सारे यूट्यूब पर चैनल बनाए लेकिन किसी पर carryminati को सफलता नहीं मिली।
अजय नागर के वीडियो पर 400 से ज्यादा व्यूज नहीं आते थे और लोगों ने भी नहींदेखा क्योंकि इसका कारण यह था कि लोग भी फुटबॉल ट्रिक्स के कई सारे यूट्यूब वाले वीडियो डाल रहे थे। लेकिन फिर भी carryminati ने चैनल पर वीडियो डालना बंद नहीं किया। वह लगातार उस चैनल पर वीडियो डालते रहें पहले तो वह उनका शौक था लेकिन बाद में वह उनकी आदत बन गई। जब जब 15 साल का था तब उसने यूट्यूब पर कुछ और करने की सोची। फिर उसके बाद carryminatiने 2012-13 में अपना एक नया गेमिंग चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने रखा addicted a1 जिस पर गेम प्ले की वीडियो डालते थे।
और वह अपनी कमेंट्री के साथ मिमिक्री भी करता था।
![]() |
source:- carry minati instagram id |
लोगcarryminati की मिमिक्री सुनने के लिए उनका वीडियो देखा करते थे। लेकिन यह चैनल भी कुछ खास नहीं चला और उस समय carryminati के पास और कुछ आईडिया नहीं था। अजय ऐसे ही यूट्यूब पर वीडियो देख रहे थे तो एक शक्स का वीडियो मिला इसका नाम "LEAFYSHERE" था। "LEAFYSHERE" अपनी वीडियो में गेम प्लेयर रोस्ट करता था और काफी फेमस भी था कैरी मी नाटी को यह आइडिया बहुत अच्छा लगा और फिर भी उन्होंने अपने चैनल का नाम addicted a1 से carrydeol रख दिया। और गेम प्ले रोस्ट करके सनी देओल की मिमिक्री करके सबको हसाने लगे। लोग उनकी वीडियो को कम और उनकी मिमिक्री सुनने के लिए ज्यादा आया करते थे।
इस चैनल पर carryminati ने बहुत सारी वीडियो डाली।और इसी बीच कैरी मीना ने बीबी की वाइंस को roast करते हुए एक वीडियो बनाई।और ये वीडियो एक ही हफ्ते में वायरल हो गए। तभी इस वीडियो को भुवन बम के फॉलोअर्स ने जमकर विरोध किया था। जब भुवन बाम ने देखा कि इस टॉपिक का जमकर विरोध किया जा रहा है। तो भुवन बाम ने सामने आकर कैरी मिनाती को सपोर्ट किया। यूट्यूब पर भुवन बम का साथ पाने के बाद अजय ने अपने चैनल का नाम carrydeol से बदल कर carryminati रख लिया।
और रोस्टिंग वीडियो बनाता रहा और इसी बीच उन्होंने अपने वीडियो के पार्टी को बहुत ज्यादा इंप्रूव किया और ऐसे ही काम करता और कड़ी मेहनत करता रहा। अजय नागर ने बहुत ही संघर्ष किया और आज बहुत ही ज्यादा फेमस है।
CARRYMINATI के यूट्यूब 22 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। कैरी मिनाती के यूट्यूब के कैरियर में मुश्किल समय तब आए जब उनके चैनल पर एक साथ तीन कॉपीराइट स्ट्राइक आ चुके थे। कैरी मिनाती अपने ऑडियंस के साथ इतनी अच्छी बॉन्डिंग थी कि कैरी नदी के ऑडियंस ने स्ट्राइक लगाने वाले baap of bakchood की। सोशल मीडिया पर ईट से ईट बजा दिया। कैरी मिनाती के चरणों से कॉपीराइट स्ट्राइक हटा दिया गया।इस सट्टा साल के लड़के ने वह करके दिखा दिया जो बड़े-बड़े लोगों के लिए आसान नहीं था। carryminati इंडिया के नंबर वन यूट्यूब पर है।
carryminati lifestyle:-
![]() |
source:- carry minati instagram id |
When did carryminati famous-
carry minati ने जब टिक टॉक स्टार आमिर शिद्दकी को अपने यूट्यूब चनेल पर रोस्ट किया था तब लोगो ने उनके इस विडियो को काफी पसंद किया था । इस विडियो आमिर शिद्दकी को इस तरह रोस्ट लिया था की आमिर की कॉल रिकॉर्डिंग भी viral हुए । जिसमे आमिर carry minati को abuse देते हुए सनाई दे रहे थे। की इस विडियो पर youtube ने cyberbulling के तहत विडियो को डिलीट कर दिया था । माना जाता है की टिक टॉक वालों मे ही विडियो को डिलीट करवाया था। इसके बाद कैरि मिनाती के fans ने प्लेस्टोर पर टिक टॉक की रेटिंग 4.5 से 2.0 कर दिया था । carry minati की इस विडियो ने बहुत सारे रेकॉर्ड ब्रेक केए थे ।
carryminati lifestyle:-
carryminati monthly income:-
Estimate Monthly Income - 225,000 से 3,500,000 Indian रुपएcarryminati favorite
पसंदीदा एक्टर :- अक्षय कुमारपसंदीदा एक्ट्रेस :- दिशा पटानी , मेगन फॉक्स
पसंदीदा फिल्ममेकर :- संजय लीला भंसाली
पसंदीदा डेस्टिनेशन :- लंदन
पसंदीदा कलर :- नारंगी
पसंदीदा फ़ूड :- पिज़्ज़ा
carryminati youtube channel:-
2. CarryisLive
carryminati instagram id:-
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो plzz कमेंट केजेए औए अपने दोस्तो के साथ शेर केजेए धन्यवाद
0 Comments